बंद करे

खेल एवं स्वास्थ्य

  • प्रषिक्षण :- प्रषिक्षण खेल विभाग की प्रमुख योजना है। इसके अन्तर्गत 18 वर्श से कम आयु के बालक/ बालिकाओं को कुषल प्रषिक्षकांं द्वारा विभिन्न ख्ेलों में उच्चस्तरीय प्रषिक्षण प्रदान कर खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कालेज/ क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेष तथा खेल विभाग/विभिन्न खेल संघों/ एवं अन्य विभागों द्वारा आयोजित विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु तैयार करना है। उक्त प्रषिक्षण षिविरों का संचालन खेल निदेषालय,उ0प्र0 लखनऊ द्वारा तैनात विभागीय प्रषिक्षकों एवं अंषकालिक मानदेय प्रषिक्षकों द्वारा किया जाता है। वर्तमान में स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में फुटबाल, हैण्डबाल, कुष्ती, कबड्डी, वालीबाल, हॉंकी, क्रिकेट, बास्केटकाल, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, बैडमिन्टन आदि खेलों के खेल मैदान एवं अवस्थापनायें उपलब्ध है। चालू वित्तीय वर्श में स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में फुटबाल प्रषिक्षण षिविर का संचालन खेल निदेषालय,उ0प्र0 द्वारा तैनात विभागीय प्रषिक्षक के द्वारा एवं हैण्डबाल, कबड्डी एवं कुष्ती प्रषिक्षण षिविर का ंसंचालन अंषकालिक मानदेय प्रषिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। उक्त प्रषिक्षण षिविरों में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका खिलाड़ी 50/- पंजीकरण एवं 100/-उ0प्र0 खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से सम्बन्धित वार्शिक षुल्क जमा कर प्रषिक्षण प्राप्त कर सकते है।
    इसके अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित खेलो इडिया सेन्टर योजना के अन्तर्गत जनपद मऊ में हॉंकी खेल का सेन्टर स्थापित है। खेलो इण्डिया हॉंकी सेन्टर के प्रषिक्षण षिविर के संचालन दिनांक 08 जून, 2022 से किया जा रहा है।
  • प्रतियोगिता– प्रतियोगिता ख्ेल विभाग की दूसरी महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न राश्ट्रीय पर्वों, खेल दिवस, गॉंधी जयन्ती सहित अन्य षुभ अवसरों पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। साथ ही विभिन्न खेलों संघों एवं खेल निदेषालय,उ0प्र0, के समन्वय से प्रत्येक वर्श विभिन्न खेलों की सब जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिकाओं की प्रदेष स्तरीय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रतिभाग हेतु टीमों/ खिलाड़ियों का चयन सर्वप्रथम जिला स्तर पर तदुपरान्त मण्डल स्तर पर किया जाता है, जो उक्त प्रदेषीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते है। प्रदेष स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी / टीमे राश्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं, जिसका निर्धारण खेल निदेषालयउ0प्र0, द्वारा किया जाता है।
  • वेबसाइट लिंक : http://upsports.gov.in/
  • लाभार्थी की योग्यता– 18 वर्श से कम आयु के सभी बालक/बालिका खिलाड़ी उक्त प्रषिक्षण षिविर में प्रवेष लेकर उक्त सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  •  सम्पर्क कार्यालय का पता :- जिला खेल  कार्यालय, डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया मोड़, मऊ ई-मेलआई0डी0- sportsofficermau@gmail.com
  • योजना की प्रारम्भ व समाप्ति की तारीख– दिनांक प्रत्येक वर्श 01 अप्रैल से 31 मार्च तक
  • योजना से मिलने वाला लाभ व उद्देष्य- उक्त योजना के अन्तर्गत खिलाड़ी विभिन्न ख्ेलों में उच्चस्तरीय प्रषिक्षण प्राप्त कर स्पोर्ट्स कालेज/ क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेष तथा खेल विभाग/विभिन्न खेल संघों/ एवं अन्य विभागों द्वारा आयोजित विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने जनपद,प्रदेष एवं देष को गौरवान्वित करते हैं, तथा विभिन्न सेवाओं में कैरियर बनाने में खेल एक मुख्य स्रोत होने के साथ ही व्यक्ति षारीरिक, एवं मानसिक रूप से मजबूत बनता है एवं समाज को नयी दिषा देता है।
  • आवेदन करने के सम्बन्ध में दिषा निर्देष– उक्त प्रषिक्षण षिविरों में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका खिलाड़ी 50/- पंजीकरण एवं 100/-उ0प्र0 खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से सम्बन्धित वार्शिक षुल्क जमा कर प्रषिक्षण प्राप्त कर सकते है।