जनपद मऊ को विशेष पहचान दिलाने के लिए एवं भावी पीढ़ियों के लिए विकास ,आधुनिकता और राष्ट्रीयता का स्रोत के रूप में गाजीपुर तिराहा पर निर्माणाधीन 100 फीट ऊंचाई पर भारतीय ध्वज फहरा कर भारत माता तिराहा के नाम से, ढेकुलिया घाट तिराहा पर निर्माणाधीन आई लव माय सेल्फी प्वाइंट बनाकर अपना मऊ तिराहा के नाम से, मिर्जाहादीपुरा तिराहा पर प्रस्तावित तिरंगा ग्लोब स्थापित कर तिरंगा तिराहा के नाम से तथा आजमगढ़ मोड़ तिराहा पर अत्याधुनिक घड़ी नुमा आकृति सहित एलइडी स्क्रीन लगाकर जनपद मऊ के जन्मदाता के नाम पर कल्पनाथ राय तिराहा एवं भीटी चौराहा में राष्ट्रीय प्रतीक को स्थापित कर भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान चौराहा स्थापित किया जाएगा |
आजमगढ़ मोड़ तिराहा को जनपद मऊ के जन्मदाता की स्मृति में कल्पनाथ तिराहा के नाम से जाना जाएगा, जिसमें बस और रेलवे स्टेशन के लोगो के साथ आधुनिक घड़ीनुमा संरचना बनाई जाएगी, साथ ही प्रदूषण मापक यंत्र भी लगेगा तथा एलईडी टीवी स्क्रीन भी लगाई जाएगी.यह तिराहा जनपद मऊ को आधुनिकता की ओर अग्रसर करने का प्रतीक होगा |
भीटी चौराहा में भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक स्थापित करते हुए भारतीय संविधान के प्रति आस्था का प्रतीक होगा. जिसे भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान चौराहा के नाम स्थापित किया जाएगा.डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है जिसमें राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह स्थापित करते हुए सुंदर लाइट और किनारे इंटरलॉकिंग लगाई जाएगी. इस प्रकार जनपद मऊ में एक राष्ट्रीय चौराहा विकसित होगा.
मिर्जाहादीपुरा तिराहा पर प्रस्तावित तिरंगा ग्लोब का निर्माण कराया जाएगा ,जिसे तिरंगा तिराहा के नाम से जाना जाएगा.यह तिराहा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगा. सुंदर लाइटें लगाने के साथ किनारे रंगीन इंटरलॉकिंग लगाई जाएंगी |
ढेकुलिया घाट पर तिराहे पर I LOVE MAU सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है, जिसे अपना मऊ तिराहा के नाम से स्थापित किया गया है. जिसके मध्य में छोटा तालाब जिसमें फव्वारा लगेगा तथा सुंदर फूल आदि लगाए जाएंगे, साथ ही पर्यटकों के बैठने के लिए सुंदर कुर्सियां होंगी और एक कैंटीन भी बनाई जाएगी. इस प्रकार एक सुसज्जित आधुनिक पार्क मऊ जनपदवासियों को मिलेगी |
जनपद मऊ को सुंदर और अद्वितीय पहचान बनाने की दिशा में गाजीपुर तिराहा पर 100 फीट ऊंचाई पर भारतीय ध्वज पर लगाया जाएगा जिसे भारत माता तिराहा के नाम से जाना जाएगा. यह कार्य निर्माणाधीन है .15 अगस्त को भारतीय ध्वज फहराया जाएगा. पंडित दीनदयाल की मूर्ति मध्य में लगाई जाएगी. मूर्ति रखने का चबूतरा तैयार हो चुका है तथा पुलिस बूथ को और ट्रांसफार्मर को हटाकर किनारे सड़क पर सड़क के किनारे ले जाया जाएगा ट्रांसफार्मर हटाने का चबूतरा तैयार हो चुका है. सुंदर टाइल्स आदि से सुसज्जित करते हुए यह तिराहा एक विशेष पहचान बनाएगा |