बंद करे

रोजगार मेला

दिनांक : 01/01/2021 - 31/12/2030

जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थानों यथा आई0टी0आई0, पालिटेक्निक, इण्टरमीडिएट एवं डिग्री कालेजों के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों (जॉबसीकर) का पंजीयन अपनी लागिंन आई0डी0 एवं पासवर्ड बनाकर सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर किया जाता है। जिसमें अभ्यर्थियों (जॉबसीकर) का व्यक्तिगत, भाषा, शारीरिक, शैक्षणिक, अनुभव, कौशल, वरियता संबंधी विवरण का अंकन पोर्टल पर किया जाता है, तथा घोषणा करने के पश्चात अभ्यर्थी को पंजीयन संख्या प्रपत्र एक्स 10 प्राप्त हो जाता है। उसकी प्रोफाइल सेवायोजन कार्यालय से सत्यापित की जाती है। पंजीयन सत्यापन के पश्चात आवेदक अपनी लागिंन आई0डी0 में अधिसूचित रिक्तियों (आउटर्सोसिंग, संविदा, सरकारी, प्राइवेट एवं रोजगार मेला) में अपनी पसंद एवं योग्यता के अनुरूप रिक्तियों में आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकता है। सेवायोजन पोर्टल पर निजी/सरकारी क्षेत्र के नियोजकों का पंजीयन भी जॉबसीकर की तरह लॉगिंन आई0डी0 एवं पासवर्ड बनाकर किया जाता है। नियोजक की पंजीकृत प्रोफाइल सेवायोजन कार्यालय द्वारा सत्यापित होने के पश्चात नियोजक अपनी रिक्तियों को पोर्टल पर अधिसूचित कर सकेगा। पोर्टल पर रिक्तिया सत्यापित होने के पश्चात पोर्टल पर पंजीकृत जॉबसीकरों को रिक्तियों में आवेदन हेतु लिंक खुल जाता है जिसके आधार पर वे रिक्तियों का विवरण देखकर अपनी योग्यता के अनुरूप रिक्तियों में आवेदन कर साक्षात्कार  के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकता है।

ROJGAR MELA MAU

ROJGAR MELA MAU

लाभार्थी:

आई0टी0आई0, डिप्लोमा,हाईस्कूल,इण्टर,स्नातक,परास्नातक एवं अन्य किसी भी योग्यता में उत्तीर्ण शिक्षित कुशल/अकुशल समस्त बेरोजगार अभ्यर्थी। पंजीयन के लिए उम्र का कोई बन्धन नहीं है। अशिक्षित अभ्यर्थी का भी पंजीयन होता है।

लाभ:

सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को निजी/सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कराया जाना।

आवेदन कैसे करें

वेबसाइट का लिंक : https://sewayojan.up.nic.in/IEP/login/aspx