जन्म प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए :-
- पहचान से सम्बंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर कार्ड/पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेन्स/राष्ट्रीयकृत बैंक की फोटो युक्त पासबुक/राशन कार्ड/स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें) में से कोई एक की प्रमानित्न प्रति प्रस्तुत करना होगा
- चिकित्सालय का जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र
- जहाँ पर चिकित्सालय नहीं है अथवा चिकित्सालय होते हुए भी चिकित्सालय में बच्चे का जन्म/मृत्यु नहीं हुई है ऐसी दशा में आवेदक को जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान/क्षेत्रीय पार्षद/मा . सांसद /एम .बी, बी. एस डॉक्टर में से किसी एक का हस्ताक्षर एवेम मोहर सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा
अथवा
पर जाएँ: http://edistrict.up.nic.in
जन सुविधा केन्द्र और लोकवाणी
नगर पालिका परिषद् मऊनाथ भंजन
स्थान : नगरपालिका एवं विकास खंड | शहर : मऊ | पिन कोड : 275101
फोन : 9415638974 | मोबाइल : 9415638974