शादी अनुदान योजना
दिनांक : 01/06/2015 - 31/12/2030 | सेक्टर: समाज कल्याण
यह योजना आनलाइन है, जिसके अन्तर्गत आवेदक को वेबसाईट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर आनलाईन करना होगा। आवेदन हेतु :
-
- नेट से जारी आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिए रू0 46080/- वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र के लिए रू0 56460/-वार्षिक),
- आधार कार्ड,
- जाति प्रमाण पत्र,
- पुत्री का आधार कार्ड,
- शादी की तिथि निर्धारित होने का प्रमाण पत्र
तथा एक स्वप्रमाणित प्रति सभी संलग्नकों सहित सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी कार्यालय में जमा किया जाता है।
संपर्क : समाज कल्याण विभाग समाहरणालय, मऊ
ईमेल आईडी : dswmau@dirsamajkalyan.in
लाभार्थी:
अविवाहित जोड़ा
लाभ:
जरूरतमंदों की शादी के लिए आर्थिक मदद
आवेदन कैसे करें
यहाँ अवेंदन करें : www.shadianudan.upsdc.gov.in