बंद करे

सेवामित्र व्यवस्था

दिनांक : 17/06/2022 - 31/12/2030 | सेक्टर: रोजगार

सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित सेवामित्र व्यवस्था को समस्त जनपद स्तरीय कार्यालयों/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं उनके अधीनस्थ संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों  में आपूर्ति की जा रही विभिन्न सेवायें सेवाप्रदाताओं (सर्विस प्रोवाइडर) के माध्यम से
(

  • कारपेन्टर,
  • इलेक्ट्रीशियन,
  • प्लम्बर,
  • ए0सी0 रिपेयर,
  • कार सर्विस एण्ड रिपेयर,
  • ड्राई क्लिनिंग,
  • डाईग्नोसिस,
  • मोबाइल रिपेयर,
  • टी0वी0 मैकेनिक,
  • अपलाइंस रिपेयर,
  • मैन पावर सर्विस,
  • नरर्सिंग सर्विसेस इत्यादि

27 प्रकार की सेवाओं को विभागीय सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in /मोबाइल ऐप/कालसेन्टर 155330) से पूर्ति की जानी है। ऐसे सेवाप्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर) जो स्थानीय स्तर पर विभिन्न कार्यालयों में अपनी सेवायें उपलब्ध करा रहे हैं यदि वे सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है तो उनका सेवामित्र पोर्टल पर पंजीयन सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से कराया जायेगा। ताकि जो सेवायें उनके द्वारा प्राइवेट माध्यमों से दी जा रही है उसे सेवामित्र पोर्टल से आपूर्ति करायी जा सके। सेवामित्र पोर्टल पर सेवाप्रदाताओं के पंजीकरण हेतु
जी0एस0टी0,
आई0टी0आर0
,
पैनकार्ड एवं
सर्टिफिकेट आफ इनकार्पोरेशन
की आवश्यकता होगी। सेवामित्र पोर्टल पर कुशल कामगारों का पंजीकरण भी कराया जा रहा है। जिससे उन्हें उनकी स्कील के आधार पर सर्विस प्रोवाइडरों के माध्यम से रोजगार दिया जा सके।

SevaMitra Details

लाभार्थी:

उपर्युक्त 27 प्रकार की सेवाओं के सभी कुशल श्रमिक

लाभ:

कौशल प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार से जोड़ते हुए उपरोक्त सभी सेवाओं को आमजनों तक पहुॅचाना।

आवेदन कैसे करें

वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते हुए :
sewamitra.up.gov.in