कैरियर कॉउन्सिलिंग
सेवायोजन विभाग द्वारा पंजीकृत जॉबसीकरों को कैरियर कॉउन्सिलिंग के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकृत जॉबसीकरों को उनकी लॉगिन आई0डी0 में अधिसूचित रिक्तियों की जानकारी प्राप्त करायी जाती है, तथा उन्हें उन रिक्तियों में समय सीमा के अन्दर आवेदन करने के उपाय भी सुझाये जाते है। अपंजीकृत अभ्यर्थियों(जॉबसीकरो) को पोर्टल पर पंजीयन हेतु प्रेरित किया जाता है जिससे उन्हें पंजीयन के फलस्वरूप उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त हो सके।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर सहादतपुरा मऊ
deo.mb-up@gov.in
लाभार्थी:
आई0टी0आई0, डिप्लोमा,हाईस्कूल,इण्टर,स्नातक,परास्नातक एवं अन्य सभी योग्यता के अभ्यर्थियों को कैरियर कॉउन्सिलिंग के माध्यम से रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की जाती है।
लाभ:
कैरियर कॉउन्सिलिंग के माध्यम से आउटर्सोसिंग, संविदा, सरकारी, प्राइवेट एवं रोजगार मेला की रिक्तियों में रोजगार के अवसरो की जानकारी प्राप्त कराना तथा उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कराने में सहायता प्रदान करना।
आवेदन कैसे करें
संपर्क :
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर सहादतपुरा मऊ