छात्रवृत्ति योजना
इस योजना के अन्तर्गत छात्र द्वारा राज्य सरकार के छात्रवृत्ति वेबसाईट http://www.scholarship.up.gov.in/ पर आनलाइन आवेदन किया जायेगा। आनलाईन आवेदन करने से लेकर धनराशि वितरण तक शासन द्वारा अलग-अलग समय-सारिणी जारी की जाती है, जिसके अन्तर्गत निर्धारित समय सीमा के अन्दर ही समस्त प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण किया जाता है। आवेदन पत्र आनलाईन करने के उपरान्त समस्त संलग्नकों सहित छात्र द्वारा सम्बन्धित संस्था को उपलब्ध कराया जायेगा। संस्था द्वारा उक्त आवेदन पत्रों का परीक्षण करते हुए सही पाये जाने पर अग्रासरित किया जायेगा।
संस्था द्वारा अग्रसारित रिकार्डों का राज्य एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा विभिन्न विन्दुओं पर परीक्षण किया जाता है। स्कूटनी में सही पाये गये आवेदन पत्रों को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से अग्रसारित किया जाता है, तदोपरान्त प्रदेश मुख्यालय पर धनराशि उपलब्ध होने की सीमा तक सीधे छात्रों के खातों में नेफ्ट के माध्यम से छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि प्रेषित कर दी जाती है।
लाभार्थी:
8वीं कक्षा से ऊपर पढ़ने वाले कमजोर वर्ग के सभी छात्र
लाभ:
योग्य छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी
आवेदन कैसे करें
http://www.scholarship.up.gov.in/ साईट पर आवेदन करें