बंद करे

मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना (उथले एवं माध्यम गहरे बोरिंग)

दिनांक : 01/06/2012 - | सेक्टर: लघु सिंचाई

मध्यम् गहरी बोरिंग की रूप रेखा/संक्षिप्त टिप्पणी

क्रमांक कृषक की श्रेणी जोत सीमा (हेक्टेयर में) कृषक द्वारा जमा किये जाने वाला अंष देय अनुदान सीमा (रू0 1,53,000-00 अधिकतम्)
1 2 3 4 5
1- सभी श्रेणी के कृषक 10  (न्यूनतम) बोरिंग व पम्पसेट स्थापना एंव पम्प हाउस का निमार्ण पर व्यय का 50 प्रतिषत 1- बोरिंग व पम्पसेट स्थापना एंव पम्प हाउस का निमार्ण पर व्यय का 50 प्रतिषत अधिकतम् रू0

’’उथले बोरिंग’’ की रूप रेखा/संक्षिप्त टिप्पणी।

लघु एंव सीमान्त कृषको को सहायतार्थः-

क्रमांक कृषक की श्रेणी जोत सीमा (हेक्टेयर में) बोरिंग पर कुल अधिकतम् अनुदान पम्पसेट स्थापना पर कुल अधिकतम् अनुदान
1 2 3 4 5
1- सामान्य जाति कृषक
(क) सीमान्त कृषक 0.2 से 1.0 तक रू0 7000-00 रू0 6000-00
(क) लघु कृषक 1.0 से 2.0 तक रू0 5000-00 रू0 4500-00
2- अनुसूचित जाति कृषक कोई बाध्यता नही रू0 10000-00 रू0 9000-00

उथले बोरिंग एंव पम्पसेट स्थापना के लाभ लेने हेतु पात्र व इच्छुक कृषको को विकास खण्ड पर तैनात अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई,/बोरिंग टेक्नीषियन/सहायक बोरिंग टेक्नीषियन के समक्ष निम्न अभिलेख jjmup.org पोर्टल पर आवेदन पंजीकरण कराकर उसकी प्रति के साथ जमा करना अनिवार्य है। तत्पष्चात सम्बंधित कार्मिकों द्वारा विभागीय औपचारिकता पूर्ण कराकर कार्य प्रारम्भ कराया जाता है।

बोरिंग हेतु बोरिंग पर पम्पसेट स्थापना
1- 61 ख की नकल। 1- इंजन क्रय का कोटेषन।
2- खसरा की नकल। 2- इंजन क्रय का बीजक।
3- खतौनी की नकल। 3- इंजन का आई0एस0आई0 की रिर्पोट।
4- दो फोटो पासपोर्ट साईज। 4- इंजन का टेस्टिंग रिर्पोट।
5- रू0 10.00 का स्टाम्प।
6- ग्राम सभा के प्रस्ताव की नकल।
7- ररउनचण्वतह पोर्टल पर आवेदन पंजीकरण की प्रति।

मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना ;जिला योजनाद्ध के अन्तर्गत उथले बोरिंग।

क्रमांक कृषक की श्रेणी जोत सीमा (हेक्टेयर में) कृषक द्वारा जमा किये जाने वाला अंष देय अनुदान सीमा (रू0 1,53,000-00 अधिकतम्)
1 2 3 4 5
1- सभी श्रेणी के कृषक 10  (न्यूनतम) बोरिंग व पम्पसेट स्थापना एंव पम्प हाउस का निमार्ण पर व्यय का 50 प्रतिषत 1- बोरिंग व पम्पसेट स्थापना एंव पम्प हाउस का निमार्ण पर व्यय का 50 प्रतिषत अधिकतम् रू0

लाभार्थी:

सभी श्रेणी के कृषक (ऊपर विवरण देखिए)

लाभ:

ऊपर विवरण देखिए

आवेदन कैसे करें

उथले बोरिंग एंव पम्पसेट स्थापना के लाभ लेने हेतु पात्र व इच्छुक कृषको को विकास खण्ड पर तैनात अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई,/बोरिंग टेक्नीषियन/सहायक बोरिंग टेक्नीषियन के समक्ष निम्न अभिलेख https://jjmup.org/site/home.php पोर्टल पर आवेदन पंजीकरण कराकर उसकी प्रति के साथ जमा करना अनिवार्य है। तत्पष्चात सम्बंधित कार्मिकों द्वारा विभागीय औपचारिकता पूर्ण कराकर कार्य प्रारम्भ कराया जाता है।