मुक्तिधाम दोहरीघाट मऊ
दिशाश्रेणी अन्य
मऊ के दोहरीघाट नगर में घाघरा नदी के तट पर मुक्तिधाम मंदिर एवं पार्क है |
तस्बीर गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
वरनारसी एवं गोरखपुर एअरपोर्ट नजदीक है
ट्रेन द्वारा
मऊ से रेल मार्ग वाराणसी, गोरखपुर, छपरा, लखनऊ, नई दिल्ली, मुंबई आदि से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
सड़क के द्वारा
सडक मार्ग वाराणसी, गोरखपुर से 100 किमी दूर है . मुक्तिधाम की दुरी मऊ रेलवे स्टेशन से लगभग 45 किमी है .